उमरिया : मुम्बई से आया प्रवासी मजदूर निकला कोरोना पॉसिटिव - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

उमरिया : मुम्बई से आया प्रवासी मजदूर निकला कोरोना पॉसिटिव

 


 


उमरिया से अशोक गौटिया की रिपोर्ट


पाली ब्लॉक अंतर्गत एक युवक की रिपोर्ट possitive आने की खबर है,बताया जाता है कि युवक बुधवार की रात मुंबई से आया है,जिसके बाद उसे पीटीएस स्थित कोरेंटीन किया गया था,बाद में कोरोना लक्षित होने की वजह से उसका सैंपलिंग आदि किया गया था,जिसके बाद आज उसकी रिपोर्ट में कोविड 19 पॉसिटिव चिन्हित हुवा है।पॉसिटिव मरीज चिन्हित होते ही प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है,वही स्वास्थ्य अमला भी मरीजों को लेकर सजगता बरत रहा है।जानकारों की माने तो तीसरे फेज का लॉक डाउन जिले में बड़ी आफत के रूप में आ सकता है।वही स्थानीय लोगो का मानना है कि दूसरे जिले एवम प्रदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरों को लेकर लापरवाही भी जिले को भारी पड़ सकती है।


Pages