उमरिया से अशोक गौटिया की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से नागरिकों की स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा देशभर में लॉकडाउन( देश बंदी )लागू करदीगई थी इस वजह से सारी गतिविधियां चाहे वह व्यापारिक हो उत्पादन क्षेत्र की हो शासकीय दफ्तर या फिर रोजमर्रा के सामानों की दुकानें हो सभी एकाएक ठहर सी गई थी केवल किराना दवा फल दूध एवं सब्जियों की दुकानें ही संचालित थी लॉक डाउन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया था शासन द्वारा कोरोना प्रभावित जिलों शहरों एवं कस्बों को रेड जोन ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में बांटा गया था इन सभी जोनों में स्थितियों को देखते हुए शासन द्वारा छूट निर्धारित की गई हैं क्योंकि उमरिया जिला ग्रीन जोन की श्रेणी में आता है यहां लंबे समय के पश्चात प्रशासन द्वारा सारी गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए शर्तों के साथ व्यवसायिक गतिविधियों में छूट दी गई है छूट मिलते ही आज शहर का बाजार गुलजार हो गया सैलून एवं ब्यूटी पार्लर की दुकानों को छोड़कर लगभग सभी शहर की दुकान खुली थी बाजार खुलते ही सुबह दस बजे से सड़क में रौनक दिखाई देने लगी लोग अपनी अपनी जरूरतों का सामान लेते देखे गए आज बाजार में काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी खरीददारी करतेहुए देखा गया |
ज्ञात हो कि लंबे समय से बंद पड़े व्यापार और व्यवसाय को पटरी पर लाने जिस प्रकार से शासन और प्रशासन द्वारा शर्तों के साथ छूट दी गई हैं उन नियम व शर्तों को दरकिनार कर दिया गया आम जनों का मानना है कि यदि इसी प्रकार नियमों की अनदेखी की जाएगी तो स्थिति के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता