जबलपुर
कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी श्रमिकों का जबलपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में गृह स्थान लौटने का क्रम जारी है । राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा इन श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने में पूरी मदद की जा रही है । बसों से नि:शुल्क भेजा जा रहा है । श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग, भोजन, पेयजल, अस्थायी निवास आदि के इंतजाम नि:शुल्क किये गये हैं । ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश की सरकार ने श्रमिकों को राहत पहुंचाने यह इंतजाम किये हैं ।
जिला जबलपुर में 15 मई को गुजरात से बसों द्वारा 316 श्रमिकों को जबलपुर लाकर विभिन्न जिलों में भेजा गया । समाचार लिखे जाने तक महाराष्ट्र के पुणे से आयी दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों द्वारा 447 श्रमिक जबलपुर रेल्वे स्टेशन में उतरे । दो श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेने शुक्रवार देर रात यहां पहुंचने वाली हैं । ये श्रमिक अन्य जिलों के रहने वाले थे । इन्हें 14 बसों द्वारा उनके निवास स्थानों के लिये रवाना किया गया । इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । भोजन, पेयजल और विश्राम का इंतजाम नि:शुल्क किया गया । डिण्डौरी-69, झाबुआ-32, मुरैना-40, बुरहानपुर-05, डिण्डौरी जिले के शहपुरा-30, सागर-117, मंडला-97, कटनी-115, टीकमगढ़-04, बालाघाट-45, छिंदवाड़ा-25, नरसिंहपुर-11, सिवनी-41, उमरिया-37, शहडोल-13, अनूपपुर-14, दमोह-29, छतरपुर-19 श्रमिक, बसों से भेजे गये । दो ट्रेनों से जबलपुर 20 श्रमिकों की वापसी हुई । विभिन्न माध्यमों से जबलपुर पहुंचने वाले 650 श्रमिकों को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड जबलपुर से बसों द्वारा जबलपुर जिला सहित अन्य जिलों में उनके निवास स्थान भेजा गया ।

Home
मध्य प्रदेश
श्रमिकों की घर वापसी लगातार जारी प्रशासन द्वारा श्रमिकों के लिये बसों-भोजन-पानी-स्वास्थ्य परीक्षण का इंतजाम