नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज लॉकडाउन-4 के बीच चौथी बार मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन पूरी तरफ असफल रहा है। उन्होंने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि मजदूरों और गरीबों के लिए सरकार के पास प्लान बी क्या है? उन्होंने मोदी सरकार के खास लोगों से अपनी बातचीत का हवाला देते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि रेटिंग खराब होने के डर से केंद्र गरीबों और मजूदरों को पैसा नहीं दे रही है।
राहुल बोले-मोदी के खास मुझे बताते रहते हैं
राहुल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब उनकी पीएम मोदी के खास लोगों से इनडायरेक्ट बात होती है तो वह गरीबों और मजदूरों को पैसा नहीं देने के पीछे का कारण बताते हैं। उन्होंने कहा, 'थोड़ी बातचीत जो सरकार में डिसिजन मेकर्स हैं, उनसे इनडायरेक्टली होती रहती है। उनकी राय है कि अगर हमने बहुत सारा पैसा गरीब लोगों को दे दिया, मजदूरों को दे दिया तो बाहर के देशों में गलत इंप्रेशन चला जाएगा। हमारी रेटिंग खराब हो जाएगी।'
राहुल ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिंदुस्तान की शक्ति बाहर से नहीं बनती है। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान की शक्ति बाहर से नहीं बनती है। हिंदुस्तान की शक्ति हिंदुस्तान के अंदर से बनती है। यह बाहर से नहीं बनती है। जब हिंदुस्तान मजबूत होता है तब हिंदुस्तान की शक्ति में शक्ति होती है।'
राहुल बोले- 50 फीसदी देना होगा डायरेक्ट कैश
राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान की शक्ति की रक्षा करने की जरूरत है। इसके लिए 50 फीसदी लोगों के डायरेक्ट कैश देना होगा। हर महीने साढ़े 7 हजार रुपये देना होगा।'