कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद एन95 मास्क की सबसे ज्यादा मांग हो रही है, हालांकि सरकार ने लोगों को घर पर बने मास्क इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। एन95 मास्क पहले से वायु प्रदूषण के लिए इस्तेमाल होते रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के बाद इसका इस्तेमाल अस्पताल में डॉक्टर्स कर रहे हैं। एन95 मास्क काफी महंगा होता है।
इसकी कीमत 100-500 रुपये के बीच होती है, जबकि इसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है। इसकी लाइफ 24 घंटे की होती है। एन95 मास्क है तो बहुत बढ़िया लेकिन प्रत्येक 24 घंटे में कोई 250 रुपये मास्क के लिए तो खर्च नहीं कर सकता। ऐसे में एक ऐसे एन95 मास्क की जरूरत है जिसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सके। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप एन95 मास्क को भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कमाल 68 साल के एक शख्स की वजह से हुआ है।
पीटर साई ने बताया एन95 मास्क को दोबारा कैसे करें इस्तेमाल?
peter tsai - फोटो : social media
एन95 मास्क को 24 घंटे इस्तेमाल करके फेंकने वाली समस्या का समाधान ताइवान के 68 वर्षीय साइंटिस्ट पीटर साई (Peter Tsai) ने निकाला है, पीटर साई इसी साल जनवरी में रिटायर हो गए थे, लेकिन एन95 मास्क को लेकर उनका रिसर्च जारी रहा। साई को इस बारे में हर रोज कई ई-मेल आते थे जिनमें एन95 मास्क के दोबारा इस्तेमाल को लेकर सवाल होते थे।
एक मीडिया हाउस से बातचीत में पीटर ने बताया कि उन्होंने एन95 मास्क बनाने के लिए 1992 में जिस चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया था, उसे 'कोरोना चार्जिंग' कहा जाता था। इस तकनीक में मास्क में मौजूद फिल्टर की क्षमता को दस गुना बढ़ाया जाता था।
पीटर साई ने बताया कि एन95 मास्क को एक घंटे तक 70 डिग्री तापमान पर गर्म करें। इससे उसमें मौजूद वायरस मर जाएंगे और मास्क दोबारा इस्तेमाल करने लायक हो जाएगा। मास्क को गर्म करने के लिए आप स्टीमिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
किसान के बेटे हैं पीटर साई
पीटर साई की परवरिश एक किसान परिवार में हुई। उन्होंने ताइवान के क्विंगहुई जिले के ताइचुंग नगर Cingshuei सीनियर हाई स्कूल से स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद इसके बाद साई ने प्रांतीय ताइपे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रासायनिक फाइबर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पीटर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मटेरियल इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई की है।