मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से लॉकडाउन-4 पर मांगे गए सुझावों पर दिल्लीवालों ने खुलकर अपनी राय जाहिर की है। व्हाट्सएप, ई-मेल व फोन के जरिए लोगों ने महज 29 घंटों में करीब 5.48 लाख सुझाव दिए।
अधिकारियों का कहना है कि इसमें परिवहन, कारोबार, उद्योग और स्कूल-कॉलेज आदि को लॉकडाउन-4 में चलाने के लिए कई अच्छे सुझाव आए हैं। दिल्ली सरकार इन पर विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। शुक्रवार तक इसका पूरा ब्योरा तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि लॉकडाउन में दिल्ली में मिलने वाली अपेक्षित रियायतों पर आम लोग सलाह दें। इसके लिए सरकार ने नंबर व ई-मेल आईडी जारी की थी। बुधवार पांच बजे तक लोगों को अपने सुझाव भेजने थे।
अधिकारियों का कहना है कि 29 घंटे से भी कम समय में दिल्ली सरकार को व्हाट्सएप पर 4.76 लाख, ई-मेल पर 10 हजार, फोन पर 39,000 और चेंज डॉट ओआरजी पर 22,700 सुझाव मिले हैं।
इसमें जनता ने 17 मई के बाद परिवहन, बिजनेस, स्कूल-कॉलेज और इंडस्ट्री समेत विभिन्न मुद्दों पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी सुझावों मे कॉमन बात यह है कि लोग व्यक्तिगत दूरी और मास्क को लेकर काफी सजग हैं।
हर सुझाव में इन पर एहतियात बरतने की बात कही गई है। सरकार अभी सुझावों पर विशेषज्ञों से चर्चा कर रही है। 15 मई तक इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार कर केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी।