जबलपुर
कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष भरत यादव तथा उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार के मार्गदर्शन में विश्व रेडक्रास दिवस शुक्रवार 8 मई को योगमणि ट्रस्ट व रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वावधान में समन्वय सेवा केन्द्र शंकराचार्य चौक गोरखपुर में प्रात: 9.30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ।
वर्तमान में कोरोना महामारी के इस दौर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के गंभीर मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं से बढ़-चढ़कर सहभागी बनने की अपील की गई है । रक्तदान शिविर से संबंधित जानकारी विजय सिंह 7974160420 तथा संदीप मिश्रा 9425386037, अजय बघेल 9329501997 और अमित पांडे 9300121656 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है ।
