जबलपुर : रेडक्रॉस ने अमखेरा बस्ती के 40 जरूरतमंदों को दिया राशन का पैकेट - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर : रेडक्रॉस ने अमखेरा बस्ती के 40 जरूरतमंदों को दिया राशन का पैकेट

जबलपुर
 शहर के अमखेरा बस्ती में जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा  संदीप चौधरी, सितारे चौधरी,  मकबूल अंसारी, गुड्डू कोरी ,पूनम कुमारी, पच्चू बाई व अन्य 40 लोगो को राशन के पैकेट उपलब्ध कराकर उनके भोजन का इंतजाम किया गया है ।
लॉक डाउन के कारण काम बंद हो जाने से इनके सामने खाद्य सामग्री का प्रबंध करना कठिन हो गया था । ऐसी स्थिति में इन लोगों ने रेड क्रॉस सोसाइटी  जबलपुर से मदद की गुहार लगाई। कलेक्टर भरत यादव ने तत्काल जरूरतमंदों को राशन की मदद मुहैया कराने का निर्देश रेडक्रॉस समिति के सचिव को प्रदान किया। रेडक्रॉस समिति द्वारा सहायता के रूप में  आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, नमक  जरूरतमंदों तक तक  रेडक्रॉस के वॉलंटियर दिलीप तिवारी, सचिन सोनी, सचिन चौधरी, छोटू चौधरी के माध्यम से पहुंचाया गया। बस्ती के नागरिकों ने  भोजन की कठिनाई बताने के थोड़ी देर बाद ही राशन सामग्री के रूप में सहायता प्रदान करने के लिए कलेक्टर भरत यादव, जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Pages