जबलपुर
मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के कलेक्टर भरत यादव द्वारा दिये गये निर्देशानुसार गढ़ा बाजार स्थित शुभम मार्केट के संचालक मनीष जैन पर खाद्य एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे की शिकायत पर गढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है । शुभम गारमेंट का निरीक्षण जिला प्रशासन द्वारा गठित दल द्वारा आज गुरूवार को किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक को बिना मास्क लगाये ग्राहकों को कपड़े का विक्रय करते पाया गया था ।