जबलपुर : कलेक्टर ने की सेवा भारती के कार्यों की सराहना - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर : कलेक्टर ने की सेवा भारती के कार्यों की सराहना

जबलपुर
     कलेक्टर भरत यादव ने सेवा भारती द्वारा प्रवासी मजदूरों की सेवा के कार्यों की सराहना की है । श्री यादव आज सेवा भारती द्वारा सुदर्शन स्मृति न्यास और वेणु पांडुरंग सेवा न्यास के सहयोग से शहपुरा बायपास पर प्रवासी मजदूरों को साबुन, सेनिटाइजर, मास्क, बिस्किट और भोजन वितरण के लिए लगाये गये शिविर में पहुंचे थे ।
     श्री यादव ने इस अवसर पर सेवा भारती के प्रवासी मजदूरों की सेवा के कार्य को प्रेरणास्पद भी बताया । उन्होंने कहा कि ट्रकों या अन्य साधनों से जा रहे मजदूरों को भोजन कराना निश्चित रूप से अनुकरणीय पहल है ।  उन्होंने सेवा भारती के पदाधिकारियों के सुझाव पर प्रवासी मजदूरों को जबलपुर के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल तक पहुंचाने के लिए शहपुरा बायपास पर बस की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।  उन्होंने बताया कि अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से बाहर से आये मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई  है ।
     सेवा भारती के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक प्रवीण गुप्ता, विभाग प्रचारक राघवेन्द्र शर्मा, सुदर्शन स्मृति न्यास के डॉ. प्रदीप दुबे, सीए अखिलेश जैन, सेवा भारती के डॉ. बी.के. पांसे, महेश सोनी, प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद थे ।  इस अवसर पर नंगे पैर आने वाले प्रवासी मजदूरों को चप्पलें भी वितरित की गई ।


Pages