जबलपुर
असम के दर्रंग जिले के 14 लोग जो लॉक डाउन के कारण सुहागी क्षेत्र में फंसे हुए हैं और कोई काम ना होने से राशन खरीदने के पैसे भी खत्म हो गए तो उनमें से एक शाह आलम ने कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय पहुंचकर सचिव को अपनी समस्या बताई जिस पर उन सभी के लिए कल बुधवार को राशन किट की व्यवस्था की गई। जिसमें प्रत्येक को 5 किलोग्राम चावल, 5 किलोग्राम आटा, 1 किलोग्राम दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलोग्राम नमक मसाले आदि प्रदान किए गए। इन सभी ने सहायता के लिए कलेक्टर भरत यादव, जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी को धन्यवाद दिया है।
