जबलपुर : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और मुख्य रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की कोविड-19 की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगी - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जबलपुर : अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और मुख्य रेल्वे स्टेशन में यात्रियों की कोविड-19 की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगी

जबलपुर
     अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल दीनदयाल चौक में बसों के माध्यम से राज्य के अंदर और बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य व्यक्तियों तथा मुख्य रेल्वे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के कोविड-19 स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है ।
     सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय विक्टोरिया हॉस्पिटल के आर.एम.ओ. डॉ. संजय जैन ने बताया कि प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. आर्शिया खान 7000143761 और इनके साथ स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता रणधीर नंदा, वीरेन्द्र चौधरी, टीकाराम मेहरा व आशीष तिमोथी की ड्यूटी रहेगी ।
     इसी प्रकार दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ. जी.एस. लक्सर 9827683226 के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता विकास श्रीवास्तव, संजीव राय, शुभम तिवारी व राजेश पांडे की ड्यूटी लगाई गई है ।  जबकि रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक मेडिकल आफीसर डॉ. संजय जैन 9425496774 के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता अजय चौबे, मोहम्मद साकिर मंसूरी, धीरज दुबे एवं उमेश मुद्गल की ड्यूटी लगाई गई है ।
     आर.एम.ओ. डॉ. संजय जैन ने बताया कि अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में एक 108 एम्बुलेंस को नियमित तैनात रखा गया है । उन्होंने बताया कि चिकित्सकों व स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं की यह टीम तीन पालियों में कार्य करेगी और कोविड-19 की स्क्रीनिंग, मेडिकल चेकअप करेगी । साथ ही जरूरत पड़ने पर सैम्पल व अन्य जाँच के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजेंगे । आर.एम.ओ. ने बताया जिन डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है उनके द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित कर्मी के विरूद्ध मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम और एपिडेमिक डिजीज एक्ट कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अंतर्गत कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी ।


Pages