जानिए कैसे राजधानी स्पेशल ट्रेन से बिना टिकट झांसी पहुंच गए चार लोग - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जानिए कैसे राजधानी स्पेशल ट्रेन से बिना टिकट झांसी पहुंच गए चार लोग


 


नई दिल्ली से बंगलूरू सिटी जाने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन में कैंसल टिकट पर यात्रा करते हुए चार यात्रियों को पकड़ लिया गया। यात्री मोबाइल पर मैसेज दिखाने के बाद नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेन में सवार हो गए थे। लेकिन जब उनका संबंधित बर्थ पर बैठे कंफर्म टिकट के यात्रियों से झगड़ा होने लगा, तब बात खुलकर सामने आ गई। झांसी स्टेशन पर यात्रियों से 31815 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।


रेलवे द्वारा 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें अप और डाउन की चार स्पेशल ट्रेनें झांसी से गुजर रहीं हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म सीट (बर्थ) वाले यात्री सफर कर सकते हैं। इन ट्रेनों में सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बन रहा है। यात्री ई टिकट का कापी प्रिंट या मोबाइल पर मेसेज दिखाकर सफर कर सकते हैं। 


बीते रोज नई दिल्ली से बंगलूरू सिटी जाने वाली 02692 स्पेशल ट्रेन में चार यात्री एक आठ साल के बालक के साथ टिकट का मोबाइल मेसेज दिखाकर सवार हो गए। ये यात्री नई दिल्ली से झांसी के लिए सफर कर रहे थे। उक्त यात्रियों के पास जो मैसेज था, उन सीटों पर दूसरे मुसाफिर बैठे हुए थे। चलती ट्रेन में दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। 


टीटीई ने मामला देखा तो वे भी आश्चर्य में पड़ गए। जांच की तो पता लगा कि उक्त यात्रियों का टिकट ऑनलाइन कैंसिल हो चुका है और वे मैसेज के आधार पर ट्रेन में सवार हो गए। इस बात की जानकारी झांसी कंट्रोल को दी गई। ट्रेन के झांसी आने पर उक्त यात्रियों को उतारकर आरपीएफ की टीम थाने ले गई। 


यहां यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से ऑनलाइन टिकट बनवाया था, लेकिन रिश्तेदार ने उनको इस बात जानकारी नहीं दी कि टिकट कैंसिल करा दिया है। बाद में यात्रियों से 31815 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना वसूलने के बाद उनको जाने दिया गया।


उक्त ट्रेन नई दिल्ली से रात 9.15 बजे चलकर झांसी रात 1.15 बजे आती है। इस ट्रेन को अनंतपुर, गुंतकल, सिंकदराबाद, नागपुर, भोपाल व झांसी स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।


 


Pages