छिन्दवाड़ा
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में 14 मई तक अन्य स्थानों से सीधे जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में 4 हजार 727 व्यक्ति आये है जिसमें से 3 हजार 89 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है तथा सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में पहुंचे एक हजार 638 मजदूर होम क्वारेन्टाईन में हैं ।
श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी श्री जी.एल.साहू ने बताया कि अभी तक 4 हजार 727 व्यक्तियों में से होम क्वारेन्टाईन के बाद 920 श्रमिकों को अन्य जिलों में तथा 2 हजार 169 श्रमिकों को जिले की 11 जनपद पंचायतों में उनके घरों में भेजा चुका है । उन्होंने बताया कि जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 287, हर्रई में 341, चौरई में 157, बिछुआ में 41, छिन्दवाड़ा में 83, जुन्नारदेव में 369, तामिया में 205, सौंसर में 59, मोहखेड़ में 150, पांढुर्णा में 192 और परासिया में 285 श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है । इसी प्रकार होम क्वारेन्टाईन सेंटर जनपद पंचायत मुख्यालय अमरवाड़ा में 12, हर्रई में 273, चौरई में 17, जुन्नारदेव में 223, तामिया में एक हजार 57 और परासिया में 56 व्यक्तियों को रखा गया है ।