छिंदवाड़ा :   13 राज्यों से एक हजार 658 प्रवासी मजदूर जिले में आये वापस - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

छिंदवाड़ा :   13 राज्यों से एक हजार 658 प्रवासी मजदूर जिले में आये वापस

 


छिन्दवाड़ा


कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में 27 अप्रैल से 14 मई तक 13 राज्यों से एक हजार 658 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके है । इसमें 767 बस से, 745 ट्रेन से और 146 अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है ।    


श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के सहायक नोडल अधिकारी श्री जी.एल.साहू ने बताया कि तेलगांना राज्य से 608, महाराष्ट्र से 610, राजस्थान से 14, गुजरात से 305, आंध्रप्रदेश से 10, केरल से 81, छत्तीसगढ़ से 7, तमिलनाडु व हरियाणा से एक-एक, बिहार से 3, पंजाब से 10, कर्नाटक से 16 और उड़ीसा से 2 प्रवासी श्रमिक लौटकर छिन्दवाड़ा आ चुके हैं । 


Pages