उमरिया से अशोक गौटिया की रिपोर्ट
उमरिया : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र मानपुर (बफर) के बीट बिजौरी के कक्ष क्रमांक 381 मे वन्य प्राणी चीतल का शिकार करते हुए 4 आरोपी मौके से गिरफ्तार किये गये हैं। जिसमे भान सिंह पिता नंदू सिंह उम्र 40 वर्ष ,अमर सिंह पिता मायाराम सिंह उम्र 48 वर्ष,राजू पिता बंशीराम चौधरी उम्र 31 वर्ष, पुरुषोत्तम पिता रामफल वर्मा उम्र 38 वर्ष को मौका बारदात से गिरफ्तार किया गया है आरोपियो के कब्जे से चीतल की हड्डी और बाल बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्राधिकारी मानपुर,पवन ताम्रकार, वन रक्षक राजेश गावडे़, विक्रम सिकरवार, जनार्दन गौतम,एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। आरोपियो को गिरफ्तार कर परिक्षेत्राधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है