बालाघाट जिले में वापस आ चुके है 95 हजार मजदूर
बालाघाट जिले के रजेगांव चेकपोस्ट पर महाराष्ट्र की ओर से प्रति दिन मजदूरों का पैदल आगमन हो रहा है। लाकडाउन घोषित होने के दिन से अब तक रजेगांव चेकपोस्ट पर लगभग 30 हजार मजदूरों को आगमन हो चुका है। बालाघाट जिला प्रशासन ने रजेगांव चेकपोस्ट पर आने वाले मजदूरों के भोजन एवं उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की है।
रजेगांव चेक पोस्ट पर सुबह 08 बजे से रसोई में खाना बनाना प्रारंभ किया जाता है और रात्री में 08 बजे तक बाहर से आ रहे मजदूरों को भोजन कराया जा रहा है। इस चेकपोस्ट पर आने वाले मजदूरों को सुरक्षित उनके गांव तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। मजदूरों को नि:शुल्क उनके गांव तक पहुंचाया जा रहा है।
बालाघाट जिले के महाराष्ट्र से लगे बार्डर के चेकपोस्ट बोनकट्टा, मोवाड़ एवं कोयलारी में भी ऐसी ही व्यवस्था की गई है। इन चेकपोस्ट पर महाराष्ट्र, गुजरात, तेंलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडू से मजदूर आ रहे है। बालाघाट जिले में 14 मई तक 95 हजार मजदूर देश के अन्य राज्यों से वापस आ चुके है। मध्यप्रदेश राज्य का बालाघाट जिला ही एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें सबसे अधिक संख्या में मजदूर वापस आये है। वापस आये मजदूरों की चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच करने के बाद होम क्वेरंटाईन किया जा रहा है।