अयोध्या
कोरोना महामारी का संक्रमण भगवान राम की नगरी अयोध्या (Coronavirus in Ayodhya)में एक दिन में तेजी से बढ़ गया है। मंगलवार को 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके चलते जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। उधर, बता दें कि प्रदेश में मंगलवार 323 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के 11 ब्लाकों में कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। इसका संक्रमण बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद ही तेजी से बढ़ा है। दो दिन पहले कोराना पॉजिटिव की संख्या जहां पांच थी, वहीं मंगलवार को 26 पहुंच गई है। मंगलवार को एक साथ 21 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। मिल्कीपुर रूदौली हरिंग्टनगंज खंडासा, पूरा, अमानीगंज ब्लाकों में एक-एक और बीकापुर तारून, सोहवल, मयाबाजार, मवई में 2-2 और सदर तहसील में इनकी संख्या चार पहुंच गई है। इनके अलावा महिला अस्पताल की एक नर्स और मंडलीय जेल के एक बंदी रक्षक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यूपी में 323 नए कोरोना केस आए सामने
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 323 मामले सामने आए। इसके चलते कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4926 हो गई, वहीं महामारी से अब तक 135 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में अब तक 2918 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक केस बस्ती (44), गौतमबुद्धनगर (31) और अलीगढ़ (21) से आए।