उमरिया में बाहर से लौटे 300 मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,किया गया होम क्वारण्टाईन - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

उमरिया में बाहर से लौटे 300 मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण,किया गया होम क्वारण्टाईन


राज्य सरकार के निर्णय के बाद सात बसों और दो पिकअप वाहन में लाये गए जिले के मजदूर


उमरिया से अशोक गौटिया द्वारा 


जिला मुख्यालय में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात प्रदेश के भोपाल,मंडीदीप,रायसेन,विदिशा,बीना एवं सागर जिले से सात बसों एवं दो पिकअप वाहन में सवारम तकरीबन तीन सौ मजदूरों को वापस अपने गृह ग्राम उमरिया लाया गया है जहां स्थानीय डाइट भवन में मजदूरों को रोककर उनकी स्कीनिंग कराई गई है जिसमे प्राथमिक स्तर पर किसी भी मजदूर में कोरोना संबंधी कोई लक्षण नही मिला है जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी मजदूरों को 14 दिनों तक होम क्वारण्टाईन रहने के निर्देश दिए हैं,बता दें ये सभी मजदूर जिले के ग्रामीण इलाकों से हैं इंदवार,अमरपुर, अखडार सहित दर्जनों गांवों के मजदूर जो काम रोजगार की तलाश में बाहर गए थे और कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाकडाउन में फंसे हुए थे।


होम क्वारण्टाईन बड़ी चुनौती


बाहर से लौटे मजदूरों को 14 दिनों तक होम क्वारण्टाईन कराकर रखना प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पास बड़ी चुनौती है जिसकी सफलता ही राज्य सरकार के निर्णय को सही साबित करेगी, उमरिया जिले की सीमा से लगे शहडोल में सोमवार को दो मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से बाहर से लौटने वाले मजदूरों से संक्रमण के हो सकने वाले खतरे की रोकथाम के लिए प्रशासन को हर संभव प्रयास करने होंगे ।


Pages