स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारण्टाईन के निर्देश
उमरिया से अशोक गौटिया की रिपोर्ट
उमरिया जिले के मजदूर को प्रदेश के अन्य जिलों में आजीविका रोजगार कमाने गए थे और वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19की रोकथाम के लिए लागू देषव्यापी लाकडाउन में फंसे थे,राज्य सरकार के प्रयास से उन्हे बसों के माध्यम से वापस उनके गृह जिले उमरिया भेजा जा रहा है उमरिया में मंगलवार की सुबह से लेकर बुधवार की सुबह तक तकरीबन चार हजार मजदूर वापस लौटे हैं,सभी मजदूरों को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और उसके बाद उन्हें उनके गांव बसों एवं अन्य साधनों के माध्यम से भेजा जा रहा है उमरिया में बाहरी जिलों से मजदूरो का आना लगातार जारी है,प्रशासन ने मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उन्हें होम क्वारण्टाईन रहने की सलाह दी है।