विधानसभा सत्रः बाहरी लोगों को नौकरी देने के मामले पर सदन में सीएम और नेता प्रतिपक्ष में नोकझोंक - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

विधानसभा सत्रः बाहरी लोगों को नौकरी देने के मामले पर सदन में सीएम और नेता प्रतिपक्ष में नोकझोंक


 


हिमाचल विधानसभा सदन में मंगलवार को बाहरी लोगों को नौकरी देने के मामले पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान बाहरी लोगों को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती में मौका देने पर आधे घंटे तक सदन में बहसबाजी होती रही। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में हल्की नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के विधायक विनय कुमार के मूल प्रश्न पर सदन को जानकारी दी कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में हिमाचल के लोगों को रोजगार मिले, यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।


 

मामले पर विपक्ष और माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी सरकार को घेरा और कहा कि नौकरियों को बेचा जा रहा है। इसी कारण आउटसोर्स पर बाहरी लोगों को रखा जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि उच्च अधिकारी बाहरी क्षेत्रों से हैं और वह अपने साथ ऐसे बाहरी लोगों को लगा रहे हैं। इस बात को मुख्यमंत्री ने खारिज करते हुए हिमाचलियों के हित सुरक्षित रखने की बात कही।


Pages