उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को शहर के एक बड़ें ईंट भट्ठा कारोबारी दीनदयाल सिंह उर्फ दीनू (43) ने तरंग क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दीनदयाल के पिता केबी सिंह बड़े कारोबारी थे। बीते दिसंबर में उनकी मौत के बाद ईंट व्यवसाय को दीनदयाल ने संभाला था।
केबी सिंह जनसंघ के कार्यकर्ता और ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष भी थे। उनकी प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके निधन की सूचना पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देने उनके घर गए थे। दीनदयाल सिंह के पिता केबी सिंह की मौत दिसंबर 2019 में बीमारी से हो गई थी। उनके आवास पर पांच जनवरी को पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया था।
छह भाइयों में पांचवें नंबर पर थे दीनू
दीनदयाल छह भाइयों में पांचवें नंबर पर थे। उनके बड़े भाई अर्जुन सिंह, गेंदा सिंह और छोटे भाई जितेंद्र सिंह हुमायूंपुर स्थित मकान पर रहते हैं। वे कपड़े का व्यापार करते हैं। चौथे नंबर के भाई घनश्याम सिंह सूरजकुंड में मकान बनवाकर रहते हैं। तीसरे नंबर के भाई अशोक सिंह उर्फ काली हुमायूंपुर उत्तरी स्थित गोकुल अपार्टमेंट में रहते हैं।
विवाद होने पर दीनदयाल को पिता ने नए मकान में कर दिया था शिफ्ट
दर्ज हो सकता है आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
मृत शख्स की जेब से मिले सुसाइड नोट में बड़े भाई को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस इस सुसाइड नोट की गहनता से जांच कर रही है। मुमकिन है कि इस मामले में पुलिस वादी बनकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराए।