सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों के साथ मनायेंगे जन्मदिन - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों के साथ मनायेंगे जन्मदिन

जबलपुर- सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया कल एक मार्च को अपना जन्मदिन मानव सेवा व्रत के रूप में मनायेंगे ।  श्री घनघोरिया सुबह 11 बजे अपना जन्मदिन भंवरताल स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बच्चियों और दोपहर 12 बजे बाजनामठ स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर मनायेंगे ।  इसके बाद वे दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक रामलीला मैदान बाई का बगीचा में वृहद स्तर पर आयोजित नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शिरकत करेंगे । 


Pages