सामाजिक न्याय मंत्री ने नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तैयारियों का लिया जायजा - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

सामाजिक न्याय मंत्री ने नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

जबलपुर-  सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने बाई का बगीचा घमापुर ‍‍स्थित रामलीला मैदान में रविवार एक मार्च को आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत वृहद स्तर पर आयोजित किये जा रहे नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । इस दौरान श्री घनघोरिया के साथ कलेक्टर भरत यादव भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर बताया गया कि नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा ।  शिविर में शासकीय एवं निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवायें दी जायेंगी ।  शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदान किये जायेंगे । निरीक्षण के दौरान श्री राममोहन गुप्ता कल्लन, कमलेश रावत, फिरोज ठाकरे आदि भी मौजूद थे । 


Pages