भारतीय रिजर्व बैंक के करेंसी चेस्ट में 81 लाख 83 हजार रुपये के जाली नोट पाए गए हैं। सभी नोट 1000 व 500 रुपये मूल्य के हैं। जाली करेंसी मिलने पर भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक अनुपम प्रतीक कुजूर ने महानगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस नोटों की फोरेंसिक जांच करा रही है।
पुलिस निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक के करेंसी चेस्ट से मिले नोट वर्ष 2017 के जुलाई, अगस्त व सितंबर में जमा कराए गए थे। नोटों की गिनती व जांच में पता चला कि 500 रुपये के 7102 और 1000 रुपये के 4632 नोट जाली हैं। ये नोट किस बैंक शाखा में कब और किस व्यक्ति ने जमा किए थे, इसकी जांच की जा रही है।
इससे पूर्व भी करेंसी चेस्ट में 20, 50 व 100 रुपये के जाली नोट पकड़े गए थे। बीते वर्ष मई में स्थानीय बैंकों से करेंसी चेस्ट में आए नोटों की पड़ताल में कुल 264 जाली नोट पाए गए थे। इसमें 20 रुपये का एक नोट था जबकि 50 रुपये के 14 और 100 रुपये के 249 नोट थे। नोटों की कुल कीमत 25 हजार 620 रुपये थी।
इससे पहले 13 मार्च को भी करेंसी चेस्ट में 7952 जाली नोट मिले थे जिसमें 1000 रुपये के 3617, 500 के 3720, 100 के 614 और 50 रुपये का एक नोट शामिल था। उक्त नोटों की कीमत 55 लाख 38 हजार 450 रुपये थी।
इलाहाबाद बैंक में भी 1000 रुपये के 57 व 500 रुपये के 407 जाली नोट पाए गए थे। इन नोटों की कीमत 2 लाख 60 हजार 500 रुपये थी। उक्त सभी नोट आठ नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद 31 दिसंबर 2016 तक इलाहाबाद बैंक की विभिन्न शाखाओं में जमा कराए गए थे।