पालमपुर की बेटी किरण दौड़ाएंगी रेलगाड़ी, कानपुर में ले रहीं प्रशिक्षण - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

पालमपुर की बेटी किरण दौड़ाएंगी रेलगाड़ी, कानपुर में ले रहीं प्रशिक्षण


 


उपमंडल पालमपुर के एक चालक की बेटी किरण बाला अब रेल ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाते हुए नजर आएंगी। युवती की तैनाती रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पद पर हुई है। युवती इसके लिए रेलवे डिवीजन कानपुर में प्रशिक्षण ले रही हैं। किरण की नियुक्ति से उसके गांव सहित पूरे उपमंडल में खुशी की लहर है।


 

जानकारी के अनुसार उपमंडल पालमपुर की ग्राम पंचायत पुन्नर की मसेरना गांव की किरण बाला पुत्री राजेंद्र कुमार रेलवे में एएलपी पद पर तैनात हुई हैं। किरण के पिता राजेंद्र कुमार सरकारी विभाग से चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। किरण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई दैहण स्कूल से पास की है, जबकि भवारना से उसने जमा दो की पढ़ाई पूरी कर बीटेक की शिक्षा हासिल की है।

पुन्नर पंचायत प्रधान शमा देवी, उपप्रधान सीमा, वार्ड सदस्य सुरेश कुमार, यशवंत, स्वर्णा देवी, गांववासी विनोद, अजय, अमरजीत, बलवीर आदि ने किरण को बधाई दी है। किरण के पिता राजेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी लड़की शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी और वह कुछ अच्छा करना चाहती थी। किरण अपनी इस मेहनत का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को देती हैं।


Pages