कोरोनावायरस: पीएम मोदी बोले- डरने की नहीं हमें साथ काम करने की जरूरत, चार देशों के वीजा पर रोक - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कोरोनावायरस: पीएम मोदी बोले- डरने की नहीं हमें साथ काम करने की जरूरत, चार देशों के वीजा पर रोक


 

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा घबराने की जरूरत नहीं है। कई मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। हमने इसकी तैयारियों को लेकर व्यापक समीक्षा की है। इसके साथ ही भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर इटली, जापान, ईरान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए तीन मार्च को या इससे पहले दिए गए वीजा या ई-वीज पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह कदम सोमवार को भारत में कोरोनावयरस से तीन लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उठाया है।
 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हमनेCOVID-19 नोवेल कोरोनवायरस पर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की है। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। हमें एक साथ काम करने की जरूरत है, आत्म-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे और महत्वपूर्ण उपायों पर जोर दें।

 26 दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध
भारत ने 26 तरह के फार्मा फॉर्मूला और दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले भारत में सामने आए हैं। दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है।

केजरीवाल ने बुलाई बैठक


वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और सरकारी अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई है।

1,000 कंपनियों को अलर्ट जारी


कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और यहां स्थित 1,000 से अधिक देशी-विदेशी कंपनियों को कोरोनावायरस अलर्ट का नोटिस दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अनुराग भार्गव ने बताया कि नोटिस में सभी कंपनियों से कहा गया है कि यदि उनका कोई कर्मचारी विदेश गया है तो उसके भारत लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जाए। सीएमओ ने बताया कि ईरान, सिंगापुर, चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में चीन, जापान, कोरिया, इटली, जर्मनी की कई नामी कंपनियां हैं।
 

भारत ने ईरानी नागरिकों को जारी वीजा रद्द किया


भारत ने सोमवार को ईरानी नागरिकों को जारी किए गए वीजा या ई-वीजा को रद्द करने का फैसला किया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि जैसे-जैसे स्थिति बदल रही है, हम अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। मौजूदा यात्रा एडवाइजरी के अंतर्गत चीन और ईरान के ई-वीजा समेत सभी तरह के वीजा को निलंबित किया जा चुका है।


 

भारत में सामने आए तीन नए मामले


कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले भारत में सामने आए हैं। सोमवार को दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना में एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में संक्रमित व्यक्ति हाल ही में इटली और तेलंगाना में संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था जबकि जयपुर में मिला संक्रमित इटली का पर्यटक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि दिल्ली में जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला, वह खुद राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा था। तेलंगाना का मरीज पहले निजी अस्पताल गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। दोनों की हालत स्थिर है। उनकी लगातार निगरानी हो रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सतर्कता जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है। 

उधर, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विधानसभा में बताया कि इटली के पर्यटक की दूसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पहली रिपोर्ट निगेटिव थी। तीसरी जांच के लिए सैंपल पुणे के भारतीय विषाणु अध्ययन संस्थान भेजा गया है। यह पर्यटक अपने 20 साथियों के साथ उदयपुर पहुंचा था। वहां से सभी जयपुर आए थे।
 


संक्रमित युवक जिस विमान से आया उसके क्रू मेंबर रहेंगे निगरानी में


सोमवार को भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद सरकार काफी एहतिहायत बरत रही है। दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया युवक हाल ही में एयर इंडिया के विमान से आया था। जिस विमान से वह आया था उसके क्रू मेंबर को 14 दिनों तक निगरानी में रहने की अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा कि इस बीच अगर उनमें कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो वे तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से 25 फरवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट नई दिल्ली आई थी। इसमें संक्रमित युवक ने उड़ान भरी थी। इससे पहले संक्रमित यात्री ने इटली की भी यात्रा की थी।


Pages