कश्मीरः पालतू कुत्ते को बचाने के लिए सेना के अधिकारी ने दे दी अपनी जान - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

कश्मीरः पालतू कुत्ते को बचाने के लिए सेना के अधिकारी ने दे दी अपनी जान


 


जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में शनिवार रात एक अधिकारी की झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता झोपड़ी में ही था। पत्नी को सकुशल बाहर निकालने के साथ ही वह अपने पालतू कुत्ते को बचाने में जुट गए।


 

इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एसएसटीसी गुलमर्ग से जुड़े कॉर्प्स सिग्नल के मेजर अंकित बुधराजा ने अपने पालतू कुत्ते को तो बचा लिया लेकिन अधिक झुलस जाने के कारण उनकी जान चली गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस की सहायता से दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी के शव को आगे की चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल तांगमार में स्थानांतरित कर दिया गया है।


Pages