जयपुर: मंदिर परिसर में फटा गैस सिलिंडर, दो की मौत - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जयपुर: मंदिर परिसर में फटा गैस सिलिंडर, दो की मौत


 


जयपुर स्थित चौड़ा रास्ता में सोमवार सुबह ताड़केश्वर मंदिर परिसर स्थित एक मकान में धमाके से सनसनी फैल गई। धमाका सिलिंडर फटने का था। सिलेंडर फटने से दो की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक महिला व एक बच्चा शामिल है। धमाका मकान की पहली मंजिल पर हुआ। तेज धमाके से मकान का एक हिस्सा भी गिर गया। मलबे में एक महिला व एक बच्चा दब गया था जिसकी मौत हो गई।


 

घटनास्थल पर चीख पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने मलबा हटवाया। मलबे में दबी महिला व बच्चे को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक महिला गैस पर चाय बना रही थी। तभी सिलिंडर की पाइप में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेज हो गई। जब तक महिला कुछ समझ पाती कि सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीकर स्थित एक घर में सिलिंडर फटा था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। 


Pages