जम्मू-कश्मीरः छह युवाओं को आतंकवाद की राह पर जाने से पुलिस ने रोका, परिजनों ने कहा- शुक्रिया - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

जम्मू-कश्मीरः छह युवाओं को आतंकवाद की राह पर जाने से पुलिस ने रोका, परिजनों ने कहा- शुक्रिया


जम्मू-कश्मीर में बडगाम पुलिस ने पांच नाबालिगों सहित छह युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने से पहले ही रोक लिया। पुलिस की इस सफलता पर आलाधिकारियों ने सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी। इसके साथ ही उन परिवारों ने जम्मू कश्मीर पुलिस का शुक्रिया अदा किया, जिनके बच्चे आतंकी राह पर जाने से बच गए।
 

 
बडगाम पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के छह युवाओं को आंतकी संगठन और उनके मददगार आतंकवाद की राह पर ले जाने की फिराक में हैं। साथ ही युवकों को कई तरह के लालच भी दे रहे हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने एक विशेष अभियान चलाया।


अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो हम गम के साये में जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर होते



इस अभियान में सुरक्षाबलों ने युवकों के परिजनों का भी सहयोग लिया और सभी युवकों को आतंक की राह पर जाने से बचा लिया। बाद में उचित परामर्श के बाद इन युवकों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया। युवकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हमारे घरों की खुशियों को लुटने से बचा लिया।

उन्होंने कहा कि अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो हमारे हंसते-खेलते परिवार हरदम के लिए गम के साये में जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हो जाते। सभी परिजनों ने बडगाम पुलिस, उनके आलाधिकारियों और इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षाबलों का शुक्रिया अदा किया।



Pages