हिमाचल के कालाअंब में बनी खांसी की दवा के सैंपल फेल, मचा हड़कंप - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

हिमाचल के कालाअंब में बनी खांसी की दवा के सैंपल फेल, मचा हड़कंप


 


हिमाचल के सिरमौर जिला के कालाअंब स्थित मैसर्ज डिजिटल विजन कंपनी से करीब 15 दिन पहले लिए गए कोल्ड बेस्ट पीसी सीरप सैंपल फेल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर से मिले पत्र के आधार पर हिमाचल दवा प्राधिकरण ने कालाअंब में दबिश देकर कोल्ड बेस्ट पीसी सीरप के सैंपल भरे थे और इन्हें लैब भेजा गया था। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाह ने के अनुसार दवा की बिक्री पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी। अब दवा के सैंपल फेल होने से हड़कंप मच गया है। 


 

बता दें कोल्ड बेस्ट सीरप के सेवन की वजह से जम्मू-कश्मीर के रामनगर एरिया में कई बच्चों की मौत हुई थी जबकि कई की किडनी पर भी विपरित असर पड़ा। दवा की जांच में पीजीआई ने भी इसमें थाइथिलेन ग्लोइको होने की बात कही है। यह बेहद की खतरनाक केमिकल है।मंगलवार को सीएम जयराम ने भी विधानसभा में इस सबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैसर्ज डिजिटल विजन कंपनी दवा कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। दवा बिक्री पर पाबंदी के बाद उत्पादन पर भी रोक लगा दी गई।  


Pages