मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंगलवार को बजट सत्र की बैठक के खत्म होने के बाद कैबिनेट की बैठक बुला ली है। इसमें आबकारी नीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में छह मार्च को पेश किए जा रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट के विनियोग विधेयक के प्रारूप को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा सदन में आगामी दिनों में रखे जा रहे कई अन्य विधेयकों के ड्राफ्ट को भी स्वीकृति दी जाएगी। कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।