पंजाब के लुधियाना में दंडी स्वामी चौक के पास स्कूली विद्यार्थियों से भरा ऑटो पलट गया और उसमें सवार करीब 10 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो के सामने अचानक एक एक्टिवा स्कूटर आ गया और चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। उसी समय पीछे से आ रही एक कार ने भी ब्रेक लगाई और ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार छात्र घायल हो गए, जिन्हें तुरंत डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, जवाला सिंह चौक (हैबोवाल) स्थित एसएमडी कॉन्वेंट स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा केंद्र मॉडल टाउन के स्कूल में बना है। मंगलवार की सुबह ऑटो में सवार होकर नौ छात्राएं और एक छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो दंडी स्वामी रोड पर पहुंचा, अचानक उसके सामने एक एक्टिवा आ गया और ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
ऑटो के ठीक पीछे आ रही एक कार ने भी ब्रेक लगा दिया और ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। आसपास के लोगों ने तुरंत छात्रों को ऑटो से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ऑटो व उसके चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।