दिल्ली हिंसा को लेकर मंगलवार को भी विपक्ष ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्ष हिंसा पर तत्काल चर्चा कराने की मांग कर रहा है। जिसपर सरकार होली के बाद चर्ता कराने के लिए तैयार हो गई है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई किसी की सीट पर जाएगा तो मैं उसे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दूंगा। हंगामे के कारण लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है और राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यहां पढ़ें संसद की कार्यवाही के हर अपडेट्स
लाइव अपडेट
03:16 PM, 03-MAR-2020
सशस्त्र सीमा बल के आईटीबीपी के विलय पर कोई प्रस्ताव नहीं
सशस्त्र सीमा बल के आईटीबीपी के साथ विलय पर गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस पर विचार करने के लिए बातचीत की गई थी और अनौपचारिक परामर्श लिए
गए थे। हालांकि, वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
गए थे। हालांकि, वर्तमान में ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
03:12 PM, 03-MAR-2020
असम एनआरसी वेबसाइट पर जानकारी अनुबंध समाप्त होने पर निष्क्रिय हुई थी
राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की वेबसाइट से डाटा के गायब होने से असम सरकार में हलचल मच गई थी। वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में बताया कि असम की एनआरसी के बारे में दी गई जानकारी वेबसाइट से राज्य समन्वयक, एनआरसी के साथ सिस्टम इंटीग्रेटर के अनुबंध की समाप्ति होने पर निष्क्रिय हो गई थी।
उन्होंने बताया कि असम के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनआरसी समन्वय समिति के अनुबंध को मंजूरी दे दी है और वेबसाइट पर एनआरसी की जानकारी वाली सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। एनआरसी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और संवेदनशील डाटा की सुरक्षा से संबंधित कोई कमी नहीं पाई गई है।
उन्होंने बताया कि असम के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनआरसी समन्वय समिति के अनुबंध को मंजूरी दे दी है और वेबसाइट पर एनआरसी की जानकारी वाली सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। एनआरसी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और संवेदनशील डाटा की सुरक्षा से संबंधित कोई कमी नहीं पाई गई है।
02:26 PM, 03-MAR-2020
राज्यसभा तीन बजे तक के लिए स्थगित
दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब दस मिनट पर अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।
02:25 PM, 03-MAR-2020
दिल्ली हिंसा पर होली के बाद होगी चर्चा
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने दिल्ली हिंसा पर सदन में हंगामा कर रहे सांसदों से कहा, 'होली के बाद सरकार इस मामले पर चर्चा के लिए तैयार है।' हिंसा के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामे के बीच लोकसभा स्थगित हो गई है।
12:05 PM, 03-MAR-2020
लोकसभा स्पीकर की चेतावनी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों द्वार धक्का-मुक्की पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई सांसद दूसरे की सीट के पास गया, तो वह पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
12:04 PM, 03-MAR-2020
लोकसभा दो बजे तक स्थगित
लोकसभा की बैठक दोपहर 12 बजे पुन: शुरू होते ही हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित।
11:29 AM, 03-MAR-2020
राज्यसभा में मंत्री अनुराग ठाकुर का विरोध
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को भी बाधित रही और विपक्षी कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के महज कुछ मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस क्रम में तीसरा नाम वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का था। ठाकुर जैसे ही दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए खड़े हुए, कांग्रेस सहित सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने ठाकुर के खिलाफ कुछ टिप्पणी शुरू कर दी। इस पर केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर सहित भाजपा के कुछ सदस्यों ने आपत्ति की। लेकिन विपक्षी सदस्यों का शोर जारी रहा। सभापति नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने और सदन चलने देने की अपील की। लेकिन अपनी अपील का कोई असर नहीं होते देख उन्होंने 11 बजकर करीब पांच मिनट पर बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
11:16 AM, 03-MAR-2020
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में काफी हंगामा किया। जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
11:10 AM, 03-MAR-2020
दो बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के बाद राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:06 AM, 03-MAR-2020
आप सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने मंगलवार को एक बार फिर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास दिल्ली हिंसा को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। आप सांसद यहां भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसदों ने भाजपा के खिलाफ लिखे नारे की तख्तियां पकड़ रखी है। एक तख्ती पर लिखा है, दिल्ली की जनता त्रस्त है, भाजपा सरकार मस्त है।
11:01 AM, 03-MAR-2020
पीएम मोदी बोले- राष्ट्र सर्वोच्च है और विकास हमारा मंत्र
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि हम यहां राष्ट्रहित के लिए हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राष्ट्र सर्वोच्च है और यह विकास हमारा मंत्र है। पीएम ने कहा कि सभी सांसदों को समाज में शांति, सौहार्द और एकता सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के लिए शांति, एकता और सद्भाव होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी कुछ दल ऐसे हैं जो पार्टी हित को राष्ट्रीय हित से ऊपर रखते हैं।
10:16 AM, 03-MAR-2020
धक्कामुक्की को लेकर लोकसभा स्पीकर के साथ सांसदों की बैठक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद में सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। भाजपा सांसद जसकौर मीणा और कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास के बीच सोमवार को हुई हाथापाई को लेकर बैठक बुलाई गई है। लोकसभा में कल हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसमें कांग्रेस, टीएमसी सहित अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि धक्का-मुक्की करने वाले सांसदों पर कार्रवाई हो सकती है।
9:57 AM, 03-MAR-2020
भाजपा सांसद की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
संसद के गेट नंबर वन पर तैनात सुरक्षाकर्मी उस समय सक्रिय हो गए जब भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दरअसल, कुछ दूरी पर स्थित बूम बैरियर पर लगे स्पाइक्स उस समय सक्रिय हो गए जब गलती से एक कार उसके संपर्क में आ गई।
09:41 AM, 03-MAR-2020
बसपा ने दिया स्थगन प्रस्ताव
बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्यसभा में नियम 267 के अंतर्गत दिल्ली हिंसा पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।
09:35 AM, 03-MAR-2020
भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू
संसद परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अणित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं।
09:31 AM, 03-MAR-2020
शाह बयान देने को तैयार
सरकार के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री दिल्ली हिंसा मामले में संसद के दोनों सदनों में बयान देने के लिए तैयार हैं। हालांकि यह तभी होगा जब विपक्ष गृह मंत्री के बयान की मांग करेगा। वैसे भाजपा मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में भावी रणनीति तैयार करेगी।
09:26 AM, 03-MAR-2020
दिल्ली हिंसा पर होली के बाद चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष का हंगामा जारी
सोमवार को विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा और जमकर सदन के अंदर हंगामा किया। जिसके कारण कार्यवाही को कई बार स्थगित किया गया। आज भी विपक्ष के हंगामे के आसार हैं। वहीं सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस को 1984 के दंगों की याद दिलाई। आज कांग्रेस सांसदों के भाजपा महिला सांसदों के साथ बदसलूकी करने के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है।