छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिन से चल रहे आयकर विभाग के छापों को लेकर कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। अपने मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां सीआरपीएफ की निगरानी में हो रही ‘गोपनीय’ कार्रवाई की पार्टी ने आलोचना की।
पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य की पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की कार्रवाई से डर गई है और इसीलिए वह राज्य की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के मामलों की चल रही जांच को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में आधे रात को ऑपरेशन कर रही है और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए छापे डलवा रही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले चार दिनों से आयकर विभाग सीआरपीएफ की मदद से बिना राज्य सरकार और पुलिस को सूचना दिए कार्रवाई कर रही है, उसे पता चलता है कि केंद्र सरकार कितनी डरी हुई है। राज्य में भाजपा के शासनकाल में हुए 36000 करोड़ रुपये का पीडीएस घोटाला सामने आया है।
पुलिस जांच में एक डायरी मिली थी जिसमें जिक्र है कि पैसे भाजपा और नागपुर भेजे जा रहे थे। राज्य में भाजपा की 15 साल की सरकार घोटाले की रही है। यह छापे उसी को रोकने की कोशिश है। पार्टी नेता पीएल पुनिया ने कहा कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ को किसी राज्य सरकार के खिलाफ भेजना संविधान पर हमला है। पिछली सरकार के घोटालों की राज्य सरकार जांच कर रही है, ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी उस राज्य की कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेना चाहते हैं।