बरसाना की पहाड़ी पर बाउंड्री से टकराई मुख्यमंत्री योगी की कार, खाई में गिरने से बची - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

बरसाना की पहाड़ी पर बाउंड्री से टकराई मुख्यमंत्री योगी की कार, खाई में गिरने से बची


 


मथुरा के बरसाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। मंगलवार को जब मुख्यमंत्री योगी राधारानी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। तभी उनका कार बाउंड्री से टकरा गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।


 

ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्ता संकरा है। जब मुख्यमंत्री राधारानी मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार सड़क की बाउंड्री से टकरा गई। कार में सवार मुख्यमंत्री व अन्य लोग सुरक्षित हैं। यहां कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला रवाना हुआ। 

गनीमत रही कि मुख्यमंत्री योगी की कार की रफ्तार कम थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। क्योंकि जिस बाउंड्री से मुख्यमंत्री की कार टकराई है, उस बाउंड्री के बाद गहरी खाई है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। 




 


लड्डू होली के अवसर मुख्यमंत्री योगी आज बरसाना में हैं। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने सबसे पहले बरसाना के ब्रह्माचंल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर में दर्शन कर लाडलीजी की आशीर्वाद लिया। इसके बाद रंगोत्सव में शामिल होने को रवाना हो गए। 


Pages