जबलपुर- पीड़ित मानवता की सेवा की श्रृंखला के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया के जन्मोत्सव के तहत आज बाई का बगीचा स्थित रामलीला मैदान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर में 11 हजार 723 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया ।
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया की मौजूदगी में आयोजित शिविर में नेत्र रोगियों को नि:शुल्क आई ड्राप एवं दवाइयों का वितरण किया गया । शिविर को सफल बनाने में सुबोध पहारिया, अतुल खरे, फिरोज ठाकरे, संजय साहू आदि का सक्रिय सहयोग रहा ।
शिविर में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया हॉस्पिटल, आयुष विभाग, मेट्रो हॉस्पिटल, हितकारिणी डेन्टल कॉलेज, के.जे. मेमोरियल हॉस्पिटल, जामदार हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल, जबलपुर हॉस्पिटल, लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, आशीष हॉस्पिटल, पुलिस विभाग, नगर निगम, डॉ. तकीरजा हॉस्पिटल और योगमणि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्थान और चिकित्सकों का शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही ।