अंबालाः हत्यारोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लगा दी आग, 8 बच्चों सहित 16 सदस्य बचे - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अंबालाः हत्यारोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लगा दी आग, 8 बच्चों सहित 16 सदस्य बचे


 


हरियाणा के अंबाला में मृतक के परिजनों ने हत्यारोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। इस हादसे में चार परिवारों के आठ बच्चों सहित 16 सदस्य बाल-बाल बच गए। खोजकीपुर निवासी विकास की चाकुओं से गोदकर हुई हत्या कर दी गई थी। इससे गुस्साए उसके परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए आक्रोश में आकर देर रात न्यू प्रीत नगर में हत्यारोपी कटोरा के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की।


 

गुस्साए परिजनों ने घर के सारे सामान को आग के हवाले कर दिया। वारदात के समय घर मे चार परिवारों के करीब 16 सदस्य थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इस आगजनी की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने पूरे एरिया की नाकेबंदी करके सुरक्षा पुख्ता कर दी। एसएचओ विजय मौके पर टीम के साथ मौजूद रहे। देखते ही देखते पूरा एरिया पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

जान बचाने के लिए छत पर भागे
हत्यारोपी कटोरे की भाभी सपना और रवीना ने बताया कि रात को अचानक मुकेश और कुछ लड़के गेट का ताला तोड़कर घर मे घुस गए। उन्होंने घर के बिजली के मीटर को तोड़ दिया और मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए महिलाएं बच्चों को लेकर छत पर पहुचीं। हंगामा होते देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद सभी छत से नीचे आए।


Pages