अलीगढ़: मां ने छह माह की मासूम को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, पति के साथ विवाद से थी नाराज - GRAMEEN SANDESH

BREAKING

अलीगढ़: मां ने छह माह की मासूम को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट, पति के साथ विवाद से थी नाराज

 



अलीगढ़ के जवां स्थित रामपुर गांव में घरेलू कलह में गुस्से में आकर मां ने अपनी छह माह की बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का पति के साथ विवाद हो गया था, जिसके कारण गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया। 


 

दरअसल घटना से पहले मां पिंकी ने पति से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। इसपर पति ने कहा था कि वह एक दो दिन में पैसे दे देगा। इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और वह बेटी सोनी को पीटने लगी। जब पिता ने बच्ची को उससे छीन लिया तो उसने वापस खींचा और कमरे में ले जाकर पटक-पटक कर मार डाला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


Pages